सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर पेश होंगे अदालत में
नई दिल्ली :कांग्रेसी नेता शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अदालत ने आरोपी के तौर पर समन जारी किया है और सात जुलाई को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने पुष्कर के प्रति थरूर द्वारा की गई कथित क्रूरता और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों को संज्ञान में लिया।
न्यायाधीश ने कहा कि मैंने अभियोजन को सुना है। मैंने आरोप-पत्र देखा है और उसके साथ लगे दस्तावेजों का भी अध्ययन किया है।
पुलिस रिपोर्ट (आरोप पत्र) के आधार पर मैं कथित तौर पर डॉ. शशि थरूर द्वारा दिवंगत सुनंदा पुष्कर को खुदकुशी के लिए उकसाने और उनके प्रति क्रूरता के अपराध को संज्ञान में लेता हूं। और ये अपराध के श्रेणी में आता है।भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 498 ए के तहत कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार हैं।