West Bengal By-Polls: 4 सीटों पर संपन्न हुआ उपचुनाव, 2 नवंबर को रिजल्ट
पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर शाम छह बजे छिटपुट आरोप-प्रत्यारोप के बीच उपचुनाव मतदान (West Bengal Assembly By Poll) संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक खड़दह में 64 प्रतिशत, गोसाबा में 76 प्रतिशत, दिनहाटा में 70 प्रतिशत और शांतिपुर में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें खड़दह में सबसे कम मतदान हुआ है. चुनाव परिणाम (Election Result) 2 नवंबर को ऐलान होगा. उपचुनाव के बाद दो नवंबर को होने वाली मतगणना तक केंद्रीय बलों की आठ कंपनियों को बरकरार रखा जाएगा. यह उपचुनाव बीजेपी (Bengal BJP) के लिए अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि चार विधानसभा सीटों में से दो सीटें दिनहाटा से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और शांतिपुर से जगन्नाथ सरकार के इस्तीफे देने के कारण रिक्त हुई थी.
बता दें कि खड़दह विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा का निधन हो गया था. इससे यह सीट खाली थी. दूसरी तरफ बीजेपी के दो सांसदों जगन्नाथ सरकार व निशिथ प्रमाणिक ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. शांतिपुर व दिनहाटा निर्वाचन क्षेत्र इस कारण खाली हो गया था. वहीं, गोसाबा में तृणमूल विधायक जयंत नस्कर का निधन हो गया था. इस कारण इन चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हुए.
आरंभ में धीमा रहा मतदान का प्रतिशत
पहले दो घंटों में, गोसाबा में सबसे कम मतदान प्रतिशत केवल 10.3 प्रतिशत दर्ज किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, गोसाबा सहित अन्य विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. मतदान के दौरान परस्पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगे.
चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री शोभन देब चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल कुछ अजीब कारणों का हवाला देते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दे रहे थे, हालांकि आयोग के अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने मामले की जांच की, लेकिन कुछ भी ठोस नहीं पाया. शांतिपुर से बीजेपी उम्मीदवार निरंजन विश्वास ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया था.
मतदान के दौरान नहीं घटी कोई बड़ी घटना
अधिकारियों ने कहा, वर्तमान में निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुए. आरोप-प्रत्यारोप के अतिरिक्त कोई बड़ी घटना नहीं घटी. चुनाव आयोग ने चार निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक बंदोबस्त किए हैं, जिसमें केंद्रीय पुलिस बल की 92 यूनिट तैनात की थी. बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले दिनहाटा में सबसे अधिक केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था. मतदान के दौरान 177 माइक्रो ऑब्जर्वर और 760 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई.