राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, जानिए कब से संभालेंगे जिम्मेदारी?

By Tatkaal Khabar / 03-11-2021 04:08:57 am | 12529 Views | 0 Comments
#

 हिंदुस्तान के पूर्व कैप्टन राहुल द्रविड़ यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए तैयार हो गये हैं। द्रविड़ पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ओर से जोर देने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक 48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह सालों से हिंदुस्तान ए और अंडर -19 प्रणाली के प्रभारी हैं। उनकी देखरेख में ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी साव, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम का यात्रा तय किया है। वह वैसे बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है।

 
2023 विश्व कप तक संभालेंगे जिम्मेदारी
बीसीसीआई के एक ऑफिसर ने गोपनीयता की शर्त पर  मीडिया से कहा, ‘‘हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं। प्रारम्भ में, वह अनिच्छुक थे, लेकिन यह समझा जाता है कि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान मीटिंग की थी और जिम्मेदारी के लिए उन्हें मनाने में पास रहे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह अंतरिम जिम्मेदारी नहीं होगी। ’’

भारतीय कैप्टन विराट कोहली से दुबई में टी20 विश्व कप से पहले जब द्रविड़ के टीम के मुख्य कोच नियुक्त होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ‘क्या हो रहा है’। कोहली ने शनिवार को कहा, ‘‘उस मोर्चे पर क्या चल रहा है ,मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं है। किसी से मेरी विस्तृत चर्चा नहीं हुई है। ’’