ये एक ऐसी एकमात्र जगह जहां साल में 2 बार मनाई जाती है दिवाली, महीने भर चलता है उत्सव

By Tatkaal Khabar / 08-11-2021 01:12:41 am | 12761 Views | 0 Comments
#

पूरा देश अभी हाल ही में फेस्टिव मोड से उठकर वर्किंग मोड में आया है. हालांकि कई जगहों पर तो अभी छठ की वजह से त्योहारी सीजन चालू है. देशभर के लोगों ने हाल ही में बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली साल में सिर्फ एक ही बार नहीं आती. आपको बता दें कि पूरे देश में वाराणसी एक मात्र ऐसी जगह है, जहां 1 नहीं बल्कि 2 बार दीपावली (Deepawali) मनाई जाती है. इसमें से एक दिवाली का संबंध इंसानों से है तो वहीं दूसरी दीपावली देवताओं की होती है, जिसे लोग देव दीपावली के नाम से जानते हैं.

पृथ्वी पर उतर आते हैं सभी देवी-देवता
दीपों का यह महापर्व कार्तिक मास के बाद कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल यह पावन पर्व 19 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. देव दीपावली (Dev Diwali) के दिन जब वाराणसी में गंगा के घाटों के किनारे जब लाखों दीये एक साथ जलते हैं तो मानो ऐसा लगता है कि आसमान से सारे देवी-देवता पृथ्वी पर उतर आए हों.


देवों के स्वागत को सज चुकी है काशी
काशी में देवताओं के धरा पर उतरने का पर्व देव दीपावली मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सिर्फ 12 दिन और शेष बचे हैं जब दीपों की रोशनी से एक साथ 84 गंगा घाट जगमगा उठेंगे. दीपों की दमक से पहले काशी में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल, देव दीपावली के मद्देनजर जहां होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है. वहीं तीन घंटे के लिए ढाई से तीन लाख रुपये में बजड़े की बुकिंग हो रही है.