समुद्र में डूबकर मर जाना चाहते थे कपिल शर्मा , शराब और नेगेटिव पब्लिसिटी ने तोड़ दिया था

By Tatkaal Khabar / 08-11-2021 01:21:29 am | 12549 Views | 0 Comments
#

मुंबई । देश में कॉमेडी शो को एक नए मुकाम तक ले जाने वाले अभिनेता - कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपनी बुलंदियों पर हैं । लेकिन एक समय उनके करियर में ऐसा आया था जब वह शराब के नशे में रहने लगे थे और नेगेटिव पब्लिसिटी के चलते इतना डिप्रेशन में चले गए थे कि वह समुद्र में डूबकर खुदकुशी करना चाहते थे । हालांकि खुद कपिल शर्मा का करना है कि उस समय मुझे मेरे खराब हालात से बाहर निकाला किंग खान शाहरुख ने , जिन्होंने मुझे इस मुसीबत से बाहर निकाला । कपिल शर्मा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि उस समय कुछ बुरी आदतों ने मेरे परेशानियां बढ़ा दी थीं। अपने दम पर पाया मुकामबता दें कि पंजाब के अमृतसर से मुंबई आए कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत , कुछ कॉमेडी शो में बतौर प्रतियोगी के तौर पर की थी । हालांकि उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दूसरे से लंबी छलांग लगाई और कुछ साल बाद ही वह अपना खुद का ''द कपिल शर्मा'' शो लेकर आ गए।हालांकि एकाएक उन्हें मिली शोहरत को वह शुरू में पचा नहीं पाए और उन्होंने अपने कुछ साथी कलाकारों के साथ बुरा बर्ताव भी किया , जिसका वह खुद भी जिक्र करते हैं । खुद कपिल शर्मा का कहना है कि शराब पीने समेत कुछ बुरी आदतों ने मेरी परेशानियां बढ़ा दी थी । शराब पीने के आदत के साथ करियर नीचे अपने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि शराब पीने की आदत लगने और घबराहट की समस्या ने मेरी परेशानियां बढ़ा दी थीं । मेरे करियर का ग्राफ नीचे जाने लगा । डिप्रेशन होने लगा , नेगेटिव पब्लिसिटी ने मेरे होश उड़ा दिए थे । ऐसा महसूस होता था, जैसे मानों पूरी दुनिया उन पर गोलियां चला रही है । मेरे पास निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए कोई पीआर एजेंसी नहीं थी । ट्विटर पर मेरे खिलाफ एक मुहिम चल रही थी । मैं इसे बदल नहीं सकता था । 

स्टेज पर जाने से डरने लगा था कपिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि एक समय मैं इतने ज्यादा डिप्रेशन में चला गया था कि स्टेज पर परफॉर्मेंस देने से भी घबराने लगा था । मैं अपने डॉगी के साथ ऑफिस में बंद रहता था । लोगों ने मेरे शो पर आना बंद कर दिया था । मैं लोगों के रडार से बाहर होने लगा था । ऐसे हालात में मेरे एक दोस्त ने अपने सी - फेस वाले अपार्टमेंट में कुछ दिन रहने की सलाह दी । वह इसलिए ताकि मैं कुछ अच्छा महसूस कर सकूं । अपार्टमेंट में पहुंचे तो सामने बड़ा गहरा समुद्र देखकर उनके दिल में आया कि वह इसमें ही कूद जाऊं। शाहरुख खान ने की मददउन्होंने कहा कि ऐसे खराब हालात में शाहरुख खान ने मेरी मानसिक स्थिति को संतुलित करने में बहुत मदद की । उन्होंने मुझे मेरी परेशानियों से बाहर आने के लिए गाइड किया । इतना ही नहीं आने वाले समय में भी अपने को संतुलित रखने की सीख दी । उनकी नसीहतों की बदौलत में अपनी परेशानियों से बाहर आ सका ।