94 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, जन्मदिन पर पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

By Tatkaal Khabar / 08-11-2021 01:52:58 am | 11133 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का आज 94वां जन्मदिन है । इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें एक सरप्राइज गिफ्ट दिया । पीएम मोदी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आडवाणी के पृथ्वीराज रोड स्थित घर पहुंच गए । इसके बाद न केवल उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं , बल्कि इन सभी लोगों ने मिलकर उनका जन्मदिन का केक भी काटा । 

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा - सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं । उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं । लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा । विद्वता और बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है। '

इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी अपने साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और उपराष्ट्रपति वैंकया नायडु के साथ आडवाणी के घर पहुंच गए । एकाएक पीएम मोदी समेत कैबिनेट के दिग्गज नेताओं और उपराष्ट्रपति को अपने जन्मदिन पर घर आते देख आडवाणी भावुक हो गए । थोड़ी देर बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लाल कृष्ण आडवाणी का हाथ पकड़कर केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी । 

बता दें कि 8 नवंबर 1927 को सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची में जन्में भाजपा के संस्थापक सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक मजबूत पिलर का काम किया है । आज पार्टी जहां तक भी पहुंची है , उसकी शुरुआत करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आडवाणी ही थे । आज अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है , उसके लिए 80 के दशक में अयोध्या में आडवाणी ने ही रथ यात्रा निकाली थी । उनकी जलाई गई लौ ऐसी फैली की आज उनका सपना साकार हो रहा है , बल्कि भाजपा भी देश की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बनकर सामने आई है । 

इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में गृहमंत्री से लेकर उप प्रधानमंत्री तक के पद की शोभा बढ़ाई है ।