मैगजीन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने करवाया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट

By Tatkaal Khabar / 12-11-2021 04:21:31 am | 10717 Views | 0 Comments
#

प्रियंका ने एक और फोटो में गोल्डन साड़ी पहने हुए ये हॉटशूट करवाया है। प्रियंका चोपड़ा ने इस गोल्डन साड़ी के साथ ब्‍लाउज नहीं पहना।

              Priyanka  Chopra got the boldest photoshoot ever done for the magazine - Oneindia  Hindi
प्रियंका ने आगे बताया ‘जब मैं बच्ची थी तब मैं अपनी मां की साड़ी पहनती थी। मैं इस इंडियन लुक से पूरी दुनिया को भारतीय डिजाइन और डिजाइनर की बारीकियों को दर्शाना चाहती हूं’।


उन्होंने कहा कि ‘मेरी एक प्रॉब्लम है जब मैं इंडियन लुक अपनाती हूं तब मैं बिलकुल अलग ही एनर्जी महसूस करती हूं।

              Priyanka  Chopra got the boldest photoshoot ever done for the magazine - Oneindia  Hindi
जब इस हॉट फोटोशूट के सिलसिले में प्रियंका से सवाल पूछे गए तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया। 

प्रियंका ने इस हॉट फोटोशूट में न्यूड मेकअप कैरी किया हुआ है। न्यूड मेकअप में प्रियंका चोपड़ा बेहद सेक्सी और हॉट लग रही हैं।