योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चल रही विकास की आंधी को और तेज करना होगा : अमित शाह
बस्ती: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में विकास की आंधी को और तेज करना होगा। सीएम योगी ने कई योजनाओं में उत्तर प्रदेश को देश मे नम्बर वन बनाया है। आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। योगी ने प्रदेश को दंगामुक्त बनाकर विकास को और गति दी। यूपी में अब चौतरफा परिवर्तन दिख रहा है।शाह शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बस्ती के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ तथा शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज के मैदान से 189 करोड़ रुपये लागत वाली 94 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर खेती, शिक्षा, उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में यूपी में विकास हुआ है।अब पुलिस देख माफिया गले में तख्ती लटका लेतेअमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कहीं भी माफिया नहीं दिखता है। माफिया का तो सफाया हुआ ही है, पलायन का भय दिखाने वाले खुद ही पलायित हो गए। पहले यूपी में पुलिसवाले बाहुबलियों को देखकर डरते थे लेकिन आज पुलिस को देखते ही बाहुबली गले में पट्टी लटकाकर कहते हैं, हम शरण में हैं, हमें गोली मत मारो। यह परिवर्तन भाजपा की योगी सरकार के कारण आया है।यूपी सरकार ने माफ किया किसानों का कर्ज
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न खरीद कर किसानों को 80 हजार करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत यूपी के 2.53 करोड़ किसानों को 37 हजार करोड़ रुपये की सहायता मिली है। गन्ने का कटोरा कहे जाने इस क्षेत्र में चीनी मिल लगाने का काम हुआ। योगी जी ने 45 कृषि मंडियों को टैक्स फ्री करते हुए 27 मंडियों को कम्प्यूटरीकृत किया है।तमाम योजनाओं में यूपी नम्बर वन
श्री शाह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी तमाम योजनाओं में नम्बर वन है। स्मार्ट सिटी योजना में यूपी पहले पायदान पर है तो पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, सौभाग्य निशुल्क बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, स्वनिधि लोन वितरण, पौधरोपण, धान, गेहूं, आलू, चीनी, आम व आंवला उत्पादन में भी यह प्रदेश देश का सिरमौर है।पीएम मोदी ने यूपी के लिए खोला खजाना
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी यूपी के सांसद हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने बहुत कुछ किया है। और बहुत कुछ करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि पिछली बार आपने 300 से अधिक सीटें जिताकर भाजपा की सरकार बनवाई था। एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ विजय दिलाकर विकास के रफ्तार को और तेज करिए। केंद्रीय गृहमंत्री ने सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर बस्ती के सांसद हरीश।द्विवेदी की सराहना की।हर ग्राम पंचायत में बन रहे खेल मैदान : योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला ही, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सम्मान देकर उनका अभिनंदन किया। देश व प्रदेश के नौजवानों में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इसके लिए इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं, ओपन जिम खोले जा रहे हैं। सीएम योगी ने बताया कि खेल महाकुंभ के आयोजन के साथ ही बस्ती को आज कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिल रही है।स्वागत संबोधन बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, बस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायकगण अजय कुमार सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, दयाराम चौधरी, रवि कुमार सोनकर, चंद्र प्रकाश शुक्ला, नगर पालिका की चेयरमैन रूपम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पवन कसौधन आदि मौजूद रहे।