वायु प्रदूषण: दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा- 'हम तालाबंदी लागू करने के लिए तैयार'

By Tatkaal Khabar / 15-11-2021 04:09:16 am | 9841 Views | 0 Comments
#

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार सोमवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्ली में तालाबंदी यानी लॉकडाउन का प्रस्ताव पेश करने वाली है. शनिवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दो दिनों के लॉकडाउन पर विचार करे. इस बाद अरविंद ने केजरीवाल ने कहा था कि लॉकडाउन का फैसला काफी बड़ा है. ऐसे फैसले लेने से पहले विचार विमर्श किया जाएगा. वहीं इस बाबत मसौदा प्रस्ताव तैयार कर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा

1- दिल्ली के सभी स्कूल 15 नवंबर से एक सप्ताह तक के लिए बंद रहेंगे. वहीं गुरुग्राम, सोनीप, झज्जर, फरीदाबाद में स्कूल 17 नवंबर तक बंद रहेंगे.
2- निर्माण गतिविधियों पर दिल्ली में 17 नवंबर तक लगी रोक.
3- हरियाणा सरकार ने NCR के चार जिलों में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है.
4- आप सरकार ने दिल्ली में डीजल जनरेटर, कोयला भट्टो इत्यादि को बंद करने का फैसला किया है. वहीं पार्किंग शुल्क बढ़ाने, मेट्रो और बस की आवृति बढ़ाने का सुझाव दिया है ताकि वायु प्रदूषण को दिल्ली में कम किया जा सके.
5- 20 नवंबर तक सरकार 4000 एकड खेतो में पराली के सड़ने के लिए केमिकल का छिड़काव करेगी.
6- दिल्ली में 400 टैंकर पानी का छिड़काव करेंगे ताकि धूल को जमा दिया जा सके.
7- दिल्ली और हरियाणा में स्कूलों के बंद होने के बाद रविवार के दिन राजस्थान और उत्तर प्रदेश को प्रतिबंधों को लागू करने को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने विचार करने की सलाह दी है.
8- संभावना बै कि अगले दो दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.