पेट की चर्बी को कम करने के ये कुछ आसान नियम
नई दिल्ली। अगर आप पेट की चर्बी से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं । तो आज के इस आर्टिकल में आपको अपनी सारी समस्याओं का उपाय मिल जाएगा। पेट की चर्बी को कम करने के लिए आपको अपने दिनचर्या में कुछ जरूरी चीजें शामिल करनी होगी और इन्हें रोजाना तौर पर नियमित फॉलो भी करना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी रूटीन में शामिल करके आप पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं।
रोजाना सुबह गर्म पानी
रोज सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस निचोड़ कर डाली पर इसे खाली पर मिले ऐसा करने से इंस्टेंट फैट लॉस होता है। नींबू पानी आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और आपको ऊर्जा भी प्रदान करता है।
एक्सरसाइज
फिजिकल एक्टिविटी को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें। चर्बी इकट्ठा होने का सबसे बड़ा कारण नहीं होता है कि हम दिन भर बैठे रहते हैं। ऐसे में आपको फिजिकल एक्टिविटी अपने रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
लौकी का जूस
तरल पदार्थ को अपने रूटीन में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें । लौकी का जूस आपके शरीर में वजन कम करने के लिए काफी फायदेमंद है । यह आपके शरीर से फैट को घटाता है । और आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।