IND VS NZ First T20 : टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, भुवनेश्वर कुमार ने झटका विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयुपर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में T20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. 17 नवंबर को खेले जा रहे पहले मुकाबले में टॉस हारकर न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, जबकि टिम साउदी (Tim Southee) न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई कर रहे हैं. भारत की ओर से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिमसें भारत ने 6 मैच अपने नाम किए. 2 मैच टाई रहे हैं, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया. न्यूजीलैंड का पलड़ा टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया पर भारी रहा है. इस टीम ने 9 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 सितंबर 2012 को टी20 मुकाबला रद्द हुआ था.
टी20 विश्व कप में हार का कड़वा घूंट पीने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (Ind vs NZ T20 Series) में नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी. द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिए केवल 11 महीने का समय होगा. इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे.