बर्थडे पार्टी में शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के लिए गाया गाना!
सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। भारतीय टेनिस स्टार अपने इंस्टाग्राम वीडियोज को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे फेमस ट्रैवल ब्लॉगर परिक्षित बालोची को तमाचा जड़ती दिख रही हैं। तो उनके पति शोएब मलिक का भी दो दिन पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल दो दिन पहले सानिया मिर्जा का जन्मदिन था। इस मौके पर उनके पति शोएब मलिक ने उनको तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी थीं। वहीं अब उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे अपनी पत्नी को गाना गाकर खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। इस वीडियो में शोएब, क्या हुआ तेरा वादा गाना गाते नजर आ रहे हैं।