यश चोपड़ा की फिल्म में काम करना चाहते थे सैफ अली खान, ऑडिशन में हो गए थे बाहर

By Tatkaal Khabar / 17-11-2021 03:00:28 am | 10343 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘परंपरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी बड़े इंसान थे और एक जाने-माने क्रिकेटर भी थे। इसके अलावा सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। बावजूद इसके उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। एक बार तो वह यश चोपड़ा के स्टूडियो में फिल्म का ऑडिशन तक भी देने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन उनका ये रोल नहीं मिल पाया था।

सैफ ने इसका जिक्र खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था, ‘एक बार मैं यश चोपड़ा के पास ऑडिशन देने के लिए गया था। मैं उस ऑडिशन को कभी नहीं भूल सकता हूं। उन्होंने मुझे कुछ लाइनें बोलने के लिए कहा था। आदि चोपड़ा ने एक बोर्ड पकड़ा हुआ था और उसे देखकर मुझे पढ़ना था। उसमें लिखा था, ‘देवदास के अवतार, अब कोई दूसरा रोल पकड़ यार’। मैं ये देखकर काफी घबरा भी गया था क्योंकि ऐसी लाइन और शब्द मैंने पहले कभी इस्तेमाल भी नहीं किए थे।’


सैफ आगे बताते हैं, ‘मेरा बिल्कुल इंग्लिश एक्सेंट भी था तो मैंने उसे पढ़ दिया था- देव साहब की औलाद। उन्होंने ये सुनकर मुझे रोका और कहा कि ये देव साहब नहीं, देवदास लिखा हुआ है। ये थोड़ा-सा मजाकिया भी हो गया था। लेकिन जैसी मुझे उम्मीद भी थी तो मुझे वो रोल नहीं मिला। वो बहुत अलग समय भी था क्योंकि कोई भी उस समय अपने बच्चों को फिल्मों में भेजना नहीं चाहता था। मैंने इससे पहले भी कई ऐड में काम किया था। इसके बाद मुझे परंपरा फिल्म मिल गई और धीरे-धीरे काम करते गए और पहचान बन गई।’