कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने कर ली सगाई, जानिए-किसके यहां हुआ इंगेजमेंट का प्रोग्राम
अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विकी कौशल से जुड़ी इस बार जो खबर सामने आई है वह बिल्कुल सही है। खबर है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। सगाई का कार्यक्रम कैटरीना कैफ के मुंहबोले भाई के घर पर रखा गया था। कार्यक्रम में परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के मौके पर ही विकी और कैट का रोका हुआ है। ये रोका एक था टाइगर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुआ। इसके लिए दोनों ही परिवारों ने बेहद खास तैयारियां की थीं। दिवाली के शुभ मुहूर्त पर दोनों परिवारों ने इस प्यारे कपल का रोका कर दिया। इस खास मौके के लिए कटरीना के मुंहबोले भाई कबीर खान ने बेहद धमाकेदार तैयारियां की थीं। इस प्रोग्राम में कटरीना ने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। साथ ही विकी भी बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। इस प्रोग्राम के लिए लाइट और डेकोरेशन भी कमाल का किया गया था।
कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, दोनों ही कटरीना के लिए एक परिवार जैसे हैं। कटरीना कबीर खान को अपना भाई मानती हैं और रक्षाबंधन के दिन उन्हें राखी बांधती हैं। आपको बता दें कि ये खबर सामने आने के बाद विकी और कैट के फैंस खासे एक्साइटेड हो गए हैं। दोनों की शादी दिसंबर में होने की खबरें हैं और ये शादी डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं बल्कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित एक 700 साल पुराने किले में होने की खबरें हैं।