प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत 4 कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत चार लोगों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट में मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है उनमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के नाम भी शामिल हैं।
लखनऊ के हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात प्रशांत कुमार नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस के बड़े नेता योगेश कुमार दीक्षित, शिव पांडेय और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने उनके साथ मारपीट की गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था ये सभी लोग रात के अंधेरे में ताका-झांकी करते थे, जिसका विरोध किया तो सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप समेत चारों कांग्रेस नेताओं को नामजद करते हुए धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।