Uttar Pradesh: यूपी के इस शहर में बगैर वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगा सरकारी राशन, दुकानों में लगेगी वैक्सीन

By Tatkaal Khabar / 20-11-2021 03:21:17 am | 11236 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में सरकार ने वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. वहीं अब अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पाने के लिए एक नई तरकीब निकाली है. इसके तहत शहर की सभी 198 राशन दुकानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानों पर टीम गठित की गई हैं. जिले के स्वास्थ्य विभाग ने साईं मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी लगाया है, जो राशन लेने के लिए आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाएंगे. जिन लोगों ने वैक्सीन लगाई है. उन्हें ही राशन मिलेगा.
            -  Now government ration will not be available without vaccination vaccine  will be installed in shops  Dailynews
जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक नया नारा दिया है ‘पहले टीकाकरण कराएं, फिर राशन लाएंगे, कोरोना हाराएंगे’. विभाग का कहना है कि वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देने के बाद ही राशन मिलेगा. प्रशासन के निर्देश पर सभी राशन की दुकानें नियमित रूप से खोली जाएंगी और इन दुकानों में वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. विभाग का कहना है कि नवंबर माह तक 26,47,465 लोगों को पहली खुराक देने के लक्ष्य रखा है और इसके लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन भी लगातार स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रहा है और लक्ष्य को पाने के लिए हर घर अभियान में कोटेदार, शिक्षक, प्रधान, सचिव, आंगनबाड़ी को लगाया है. ये टीमें घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम वैक्सीनेशन कर रही हैं.
198 दुकानों में लगाई जाएगी वैक्सीन
वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आज पूरे शहर के 198 राशन दुकानों की दुकानों पर वैक्सीनेशन कैंप शुरू किया गया है और राशन लेने के लिए आने वाले 18 से ऊपर के सभी लोगों को एएनएम व स्टाफ नर्स द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी.