UP विधानसभा चुनाव 2022 :बीजेपी का फोकस 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' के फॉर्मूले पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) में विजयी पताका फहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ( BJP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिशन 2022 फतेह करने को लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए अहम बैठक हुई, जिसमें शीर्ष नेताओं के कार्यक्रमों और चुनावी अभियान को लेकर मंथन हुआ.
बता दें, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों को लेकर भी रणनीति बनी है. साथ ही बैठक में बीजेपी का फोकस 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' के फॉर्मूले पर रहा, जिसको लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा बैठक में राजनाथ सिंह को काशी व अवध, जेपी नड्डा को कानपुर व गोरखपुर, अमित शाह को बृज व पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये नेता बूथ अध्यक्षों की निगरानी करेंगे. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे.
बीजेपी ने चुनाव प्रभारी-सहप्रभारियों को दिए निर्देश
बैठक में बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी नेतृत्व ने चुनाव प्रभारियों और सहप्रभारियों को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में अस्थायी निवास बनाकार अगले 4 महीने वहीं रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पार्टी की रणनीति को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अर्जुन राम मेघवाल को आगरा, अन्नपूर्णा देवी को कानपुर, सरोज पांडेय को वाराणसी, कैप्टन अभिमन्यु को मेरठ, विवेक ठाकुर को गोरखपुर, शोभा करांदलाजे, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर को लखनऊ में भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई है.