गैंगस्टर मामले में अबू सलेम को कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा…

By Tatkaal Khabar / 07-06-2018 03:15:17 am | 18263 Views | 0 Comments
#

1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2002 के फिरौती मामले में सात साल की सश्रम जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सलेम को रंगदारी मागने के इस मामले में पिछले महीने की 27 मई को दोषी करार दिया था। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के रहने वाले एक व्यापारी अशोक ने 16 साल पहले सन् 2002 में पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई थीImage result for          7   जिसमें सलेम को आरोपी बनाया गया था।बता दें कि सलेम मुंबई ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है। हाल ही में सलेम ने पुर्तगाल की एक अदालत में याचिका दायर कर पुर्तगाल आने की मांग की है। अबू ने 31 मई को याचिका दायर की और कहा कि उसे वापिस पुर्तगाल बुला लिया जाए क्योंकि उसके प्रत्यर्पण के लिए जो शर्तों रखी गई थीं उनका उल्लंघन हो रहा है।