.Miss & Mrs. Universe – 2021:लखनऊ :देश की अग्रणी इवेंट कंपनी प्लैनेट ग्रुप ने कराया उच्च स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता ताज मिस व मिसेज यूनिवर्स – 2021 का आयोजन
आजकल के बदलते युग में फैशन का अपना एक खास महत्व है, हर कोई फैशन के साथ साथ अपने आपको ढालने में लगा है, फैशन के इस युग में हर कोई अपनी एक पहचान बनाने के लिए उत्सुक रहता है, उनके इन्ही भावनाओ की कदर करते हुवे देश की अग्रणी इवेंट कंपनी प्लैनेट ग्रुप ने खास ऐसे महिलाओ को उनको एक पहचान दिलाने का काम कर रही है पिछले सीजन की सफलता के बाद इस वर्ष एक उच्च स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता ( ताज मिस व मिसेज यूनिवर्स – 2021) का आयोजन लखनऊ में हुआ, इस प्रतियोगिता में आनलाइन ऑडिशन के माध्यम से देश भर की कुल 60 महिलाओं को चयनित किया गया था। करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया, तथा सिर्फ उन्ही महिलाओं को प्रवेश दिया गया है जिन्होने वेक्सीन कि दोनों डोज लगवाई है।
ताज प्लैनेट ग्रुप के निदेशक विक्रम राव ने बताया की देश में बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचार पर लगाम लगाना चाहिए और इसके लिए कडे़ से कड़ा कानून भी बनाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ साथ बेटा समझाओं कर सन्देश देते हुवे कहा की जब तक हम अपने बेटों नही समझायेंगें तब तक बालिकाओं व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर लगाम नही लगाया जा सकता। इसी सन्देश को आगे बढ़ने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
इस प्रेटियोगिता के ग्रैंड फिनाले 20 नवंबर. 2021 को लखनऊ के ड्रीम वर्ल्ड रिजॉर्ट में आयोजित किया गया, चार दिन चले इस प्रित्योगिता मे कुल 6 राउंड हुवे , मुकाबले में सभी ने जम कर मेहनत की, अंतिम दिन मुकाबले के लिए सभी प्रतियोगियों को 3 अलग-अलग परीधानो में ( भारतीय परिवेश, पश्चात परिवेश, आधुनिक परिवेश) के आधार पर विजेता का चयनित किया गया, इस प्रतियोगिता में सभी के लिए 4 दिन तक विशेष ट्रेनिंग लखनऊ की मशहूर कोरिओग्राफर/मॉडल/ एक्ट्रेस एलिशा सिंह द्वारा दिया गया। ग्रैंड फिनाले में मुख्य आकर्षण के तौर पर एम टी0वी0 की अदाकारा ट्विंकल कपूर मौजूद रहीं, इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में निर्णायक मंडल में ।
जज:
1. शिल्पा कथैत (मिसेज यूनिवर्स)
2. गायत्री तिवारी ( मिसेज यूनिवर्स)
3. सन्नी मेहरोत्रा ( मिस्टर इंडिया यूनिवर्स)
मौजूद रहे,
चार दिन कि कडी मेहनत की ट्रेनिंग , व तीनों दिन अलग अलग राउंड मे सभी प्रतिभगियों ने अपनी मेहनत का परिचय दिया,
टैलेंट राउंड में
मिस केटेगरी के सभी प्रतियगियों को लगभग बराबर नम्बर मिले, जबकि मिसेज केटेगरी में सीधा मुकाबला होता दिखा, हैदराबाद की डा फराह अहमद ने टैलेंट राउंड में कथक नृत्य कर के निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया
अन्तिम निर्णायक दिन में अलग अलग परिधानों मे कड़ा मुकाबला देखने को मिला
सभी प्रतियोगियों ने अपने पूरे दम खम से मुकाबला किया,
अन्तिम निर्णय मे कोलकात्ता की सृती शॉ को मिस यूनवर्स चुना गया,
तथा मिसेज के गोल्ड केटेगरी में डा. फराह मोहमद को विजेता घोषित किया गया
विजेता ।
Taj Miss Universe winner - Shriti shaw,,
1st runner up.. Shalini Gupta,
2nd Runner up..... Divya Singh.
Mrs. Gold catagory,
Winner Gold :- Dr. Farah Ahmed
1st Runner up- Poonam Viren
2nd Runner - Neha Sharma