Omicron Updates: देश में ओमिक्रॉन का एक और केस मिला
देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron in India)को लेकर चिंता अब बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट का देश में एक और केस मिल गया है। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। अब तक देश के तीन राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 4 केस सामने आ चुके हैं। इससे पहले आज ही गुजरात के जामनगर में भी एक बुजुर्ग ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित मिला है तो 2 केस कर्नाटक में मिल चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र निवासी यह शख्स दुबई, दिल्ली होते हुए दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई तो शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि विदेश से मुंबई के समीप कल्याण डोम्बिवली नगरपालिका क्षेत्र पहुंचा शख्स कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया।