Atrangi Re: सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ पहुंची गुरुद्वारे

By Tatkaal Khabar / 04-12-2021 04:58:17 am | 22658 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए काफी उत्सुक हैं। एक्ट्रेस आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। हाल ही में सारा मूवी को प्रमोट करने के लिए दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर मां अमृता सिंह के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था भी टेका। सारा ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर साझा की है, जिसमें वो सफेद रंग के सूट में मां अमृता के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

मल्टीस्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार 'रिंकू' को भी काफी सराहना मिली है। इसके बाद सारा का सोलो सॉन्ग 'चका चक' भी धूम मचा रहा है। ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड में बना हुआ है।Sara Ali Khan reached Gurudwara with Amrita Singh to pray for Atrangi Re                   -Hindi Filmibeat


सारा अली खान ने इस गाने पर माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में सारा और माधुरी एक साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। सारा की ओर से शेयर किए गए इस  वीडियो में दोनों एक्ट्रेस बेहतरीन अंदाज में 'चका चक' और माधुरी दीक्षित के हिट गाने 'चने के खेत में' के हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं। दोनों का ये स्टाइल यूजर्स को काफी पसंद आ रहा हैं।