अब यपू ी के हर अस्पताल होंगेडि जि टल, ई हॉस्पि टल मेंमरीजों की होगी परूी डि टेल

By Tatkaal Khabar / 08-12-2021 05:57:21 am | 10570 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, 08 दि सबं र।
योगी सरकार प्रदेश के जि ला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक सभी को डि जि टल हेल्थ मि शन के तहत
ई-हॉस्पि टल मेंतब्दील करनेजा रही है। प्रदेश के अस्पतालों के डि जि टाइजेशन सेजहांमरीजों के इलाज-जांच की
परूी डि टेल ऑनलाइन उपलब्ध होगी, वहीं हेल्थकेयर सर्वि सर्वि देनेवालेसस्ं थानों तक मरीज की पहुंच भी आसान
होगी।
यह कवायद परूी करनेके लि ए यपू ी सरकार नेहेल्थ सि स्टम का डि जि टाइजेशन शरूु कर दि या है। सबसेपहले
सरकारी अस्पतालों, मेडि कल कॉलेजों को केंद्र सरकार के एप 'मेरा अस्पताल' पर कनेक्ट कि या जा रहा है। इस एप
पर मरीज अपनेनजदीकी अस्पताल को सर्च कर सकेगा।
31 अस्पताल ई-हॉस्पि टल सविुविधा सेलसै
डीजी हेल्थ डॉक्टर वेदव्रत सि हं नेबताया कि अभी 31 अस्पताल ई-हॉस्पि टल सविुविधा सेलसै हैं। जल्द ही सभी
अस्पतालों व सामदुायि क स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को भी ई-हॉस्पि टल बनाया जाएगा। मरीज की परूा डि टेल्स
जसै ेमरीज को कौन सी बीमारी हैऔर उसका कहांऔर क्या इलाज हुआ, यह सब ऑनलाइन मौजदू रहेगा। यपू ी में
स्वास्थ्य वि भाग के अस्पतालों में175 के करीब जि ला व सयं क्ुत अस्पताल हैं। इसके अलावा 3604 प्राथमि क
स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हैं। प्रदेश में856 सामदुायि क स्वास्थ्य केंद्र हैं।