प्री-वेडिंग में कैटरीना कैफ ने पहनी क्रिश्चियन वेडिंग गाउन से इंस्पायर साड़ी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। कैटरीना कैफ एक के बाद एक सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हल्दी, मेंहदी, शादी की तस्वीरों के बाद एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन यह तस्वीरें काफी खास हैं।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'प्यार करना, सम्मान करना और संजोना'
9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में विक्की और कैटरीना शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के दौरान कैटरीना ने सुर्ख लाल रंग का खूबसूरत लंहगा से लेकर वेडिंग साड़ी पहनीं। हिंदू रीति रिवाज में जहां कैटरीना ने इंडियन डिज़ाइनर सब्यसाची के ब्राइडल जोड़े में नजर आई थीं, वहीं प्री वेंडिग शूट के दौरान क्रिश्चियन वेडिंग के वाइट गाउन की जगह खूबसूरत साड़ी पहनीं, जिसे सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था। इस खूबसूरत साड़ी को 40 कारीगरों ने 1800 घंटे से अधिक का समय लगाकर बनाया है।
कैटरीना के इस वेडिंग के लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी मां की ब्रिटिश विरासत को इस लुक के साथ श्रद्धांजलि दी। लेकिन एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन लुक को एक नए रुप में कैरी किया। उन्होंने पेस्टल ट्यूल साड़ी रंग की साड़ी पहनीं, जिसमें इंग्लिश फूलों की एब्राइंड्री के साथ रत्नों का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इस खूबसूरत साड़ी को बंगाल के कारीगरों मे बनाया है।