अमिताभ बोले KBC में आने वाले सभी डायरेक्टर्स से काम मांगता हूं लेकिन...

By Tatkaal Khabar / 14-12-2021 04:51:00 am | 10659 Views | 0 Comments
#

टीवी का पॉपुलर गेमिंग शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का फिनाले वीक चल रहा है। इस हफ्ते शो में मनोरजंन जगत से जुड़ी कई हस्तियां हॉट सीट पर नजर आएंगी। शो का एक प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में अभिनेता आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर अभिषेक कपूर नजर आ रहे हैं। दोनों शो पर होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती- मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर से ऐसा कुछ कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमिताभ ने मांगा डायरेक्टर से काम
प्रोमो में देख सकते हैं कि अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठे अभिषेक कपूर से कहा,'इस हॉट सीट पर कई डायरेक्टर्स आते हैं और मैं अक्सर उनसे गुजारिश करता हूं कि आप लोगों ने इतनी फिल्में बनाई हैं। आपके सामने जो बैठा है वह भी काम करने के लायक है। कभी आपने मेरी तरफ ध्यान नहीं दिया। कभी मौका दीजिए जिससे मैं आपकी सेवा कर सकूं. कभी मुझे भी मौका मिल जाए सेवा करने का।'

'सभी डायरेक्टर्स की यही कहानी होती है'
अमिताभ के काम मांगने पर अभिषेक कपूर ने कहा,'अमिताभ जी अगर मैं टीवी ना देखू और अखबार में आपके बारे में ना पढूं, तो भी मैं आपके बारे में रोज सोचता हूं।' इस पर अमिताभ ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा,'शांत हो जाइए। जितने भी डायरेक्टर आए हैं, सबकी कहानी यही होती है। काम नहीं देते हैं।'


'तारीफ करते हैं लेकिन काम नहीं देते'
इसके बाद अभिषेक कपूर ने कहा,'मैं कितनी बार सोचता हूं। फिल्म में मैं आपके लिए कहां क्या जोड़ूं। एक हीरे जैसी फिल्म जुड़ती है, लेकिन आप तो एक उबलता हुआ सूरज हो, उसमें क्या जोड़ूं? मैं अपने आपको इतना इंकॉम्पिटेंट समझता हूं जब आपके बारे में सोचता हूं। इस पर अमतिाभ ने कहा कि कितना बड़ा बहाना बना रहे हैं। तारीफ करते हैं लेकिन काम नहीं देते।