'83': रणवीर सिंह ने शेयर की कपिल देव के साथ खास तस्वीर..

By Tatkaal Khabar / 22-12-2021 02:26:12 am | 10088 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है, जो 1983 में कपिल देव ने देश को पहली बार वर्ल्ड कप का तोहफा दिलाया था। एक्टर इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) के साथ एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म के लिए अपनी खुशी जाहिर की है।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह ‘83’ की प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खास तस्वीर शेयर किया है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देख सकते हैं कि दोनों एक ही स्टाइल में पोज दे रहे हैं। दोनों ब्लैक कोट में डिसेंट लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्ट अपलोड होते ही फैंस के भी कमेंट्स आ रहे हैं। खास कर क्रिकेट प्रेमियों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
वर्ल्ड कप टीम के साथ आए नजर

बता दें इस फिल्म के लिए कई मशहूर हस्तियों से अच्छे कमेंट्स मिलने के बाद फिल्म के निर्माता ने बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग किए हैं। खबरों के अनुसार 1983 वर्ल्ड कप सीरीज में भारत की ऐतिहासिक जीत के खिलाड़ी साथ में फिल्म देखने के लिए शामिल हुए। इसको लेकर फिल्म के निर्देशक कबीर खान काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरी टीम के साथ फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकार फिल्म देखने पहुंचे हैं।