परिणीति चोपड़ा ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार

By Tatkaal Khabar / 25-12-2021 03:14:31 am | 11978 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह बेहद सिजलिंग अवतार में दिख रही हैं। इस फोटोशूट को एक्ट्रेस ने ब्लैक हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस के इस फोटो पोस्ट पर फैंस के साथ ही सितारे भी कॉमेंट कर उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंट की तारीफें कर रहे हैं। हालांकि वह अपने इस फोटोशूट की वजह से ट्रोल भी हो रही हैं। कुछ यूजर्स को उनका रिवीलिंग ड्रेस बेहड 'फूहड़' और 'अश्लील' लग रहा है। 
           -

मैगजीन के करवाया फोटोशूट

परिणीति चोपड़ा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट फिल्मफेयर मैगजीन के दिसंबर 2021 अंक के लिए करवाया है। फोटो में वह ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं। हालांकि उनके टॉप की नेक काफी डीप है, जिसे लेकर वह ट्रोल हो रही हैं। फोटो में परिणीति भले ही ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनका ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां कॉमेडी क्वीन भारती ने एक्ट्रेस के लुक को लाइक कर उनकी फोटो पर ढ़ेर सारा प्यार बरसाया तो, वहीं कुछ लोग उनके कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर उन्हें अजीबो गरीब नसीहतें दे रहे हैं।
Parineeti Chopra           in  Hindi - Zee News Hindi
फोटो को लेकर हुईं ट्रोल

एक यूजर ने परिणीति चोपड़ा के पोस्ट पर कॉमेंट बॉक्स में लिखा है - डायरेक्ट जहर दे दो , वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा है-बटन बंद कर लो देवी। ये फैशन नहीं एक औरत की मजबूरी लगनी लगती है। तुम्हें खुशी नहीं होगी अगर तुम्हें इस तरह खुद को खुली दुकान ना बनने पड़े हीरोइन दिखने के लिए? कौन-सी लड़की पहनना चाहेगी  ये आपनी मर्जी से ..लगता है जैसे आज भी इन्हें अनकव करके बेचने को सेल्फ पर रखा हो। एक तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनने की कौन सी तमीज है। ट्रोल करने के वालों के अलावा परिणीति चोपड़ा के चाहने वालों ने उनकी फोटो पर हार्ट, फायर और फेस इमोजी शेयर कर कॉमेंट की बौछार कर दी है। परि, किसी को फोटो में परि बेहद सुंदर और सिजलिंग लग रही हैं तो. किसी वह कमाल की दिखाई दे रही हैं। कोई फैन उनके ग्लोइंन स्कीन पर फिदा होता दिख रहा है तो. कोई उनके लुक्स और अपीरियंस का दीवाना हो गया है।