नदियों का स्वच्छ रहना मानव जीवन के लिए जरुरी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ 09 जून 2018, / गोमती मित्र मंडल सुल्तानपुर के 70 उत्साही युवाओं ने शनिवार को लखनऊ के झूलेलाल पार्क स्थित गोमती नदी के घाट की सफाई की। श्रमदान के बाद युवाओं के दल उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वच्छता अभियान से आम लोगों को जोड़ने की प्रेरणा दी। युवाओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि नदियों का स्वच्छ रहना मानव जीवन के लिए जरुरी है, इसके लिए नदी के किनारे बसे गांव के हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाय, सरकार इसमें मदद कर रही है। मृत पशुओं के शव को दफन किया जाय। गंदे पदार्थों को नदी में न बहाया जाय, नदियों के किनारे सघन वृक्षारोपण किया जाय। सरकार नदियों और घाटों के किनारे वृक्षारोपण करने के लिए स्मृति उपवन लगाए जाने को प्रोत्साहित कर रही है। जिसमें पीपल, बरगद जैसे वृक्षों को ज्यादा संख्या में लगाया जाय। मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर जिले में बंद पड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने कहा कि सरकार नागरिक संगठनों के पर्यावरण स्वच्छता अभियान को पूरी तरह समर्थन देना चाहती है। नदियों से लोगो को जोड़ने के लिए उसके तटों पर बसे हर गांव और कस्बे में नदियों के नाम से मित्र मंडल का गठन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नदियों के तटों पर सघन वृक्षारोपण हो जाता है तो उसमें पूरे वर्ष जल भरा रहेगा। जिससे पानी की समस्या का भी समाधान होगा।
युवाओं का यह दल पर्यावरण को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण नदी की स्वच्छता सहित कई मुद्दों पर अभियान चलाए हुए हैं मित्र मंडल ने सुल्तानपुर जिले में गोमती नदी के 12 घाटों की सफाई के साथ सौंदर्यीकरण भी श्रमदान से किया है। अब गोमती नदी के उदगम स्थल से गाजीपुर तक स्वच्छता श्रमदान का अभियान चला रही है। गोमती मित्र मंडल के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि
गोमती मित्र मंडल में समाज के हर वर्ग के युवा शामिल हैं जिनमें चिकित्सक इंजीनियर एडवोकेट प्रोफेशनल और छात्र भी हैं इन सब का मकसद लोगों में नदियों के प्रति जागरूकता पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए छोटे-छोटे उपाय करने नदी के किनारे वृक्षारोपण सहित कई सकारात्मक मुद्दे हैं। संस्था के समन्वयक रमेश महेश्वरी ने कहा नदियां सिर्फ जीवनदायिनी ही नही पूरे पर्यावरण का केंद्र है, हमारे संगठन से जुड़े युवा इसके लिए समर्पित है।