कटरीना कैफ की बहन ने शेयर कीं हल्दी की तस्वीरें, सनी कौशल के भाई ने दिया ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ 9 दिसंबर 2021 को अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। कैटरीना कैफ ने शाही दुल्हन बनने का फैसला किया था, इसलिए उन्होंने वेडिंग वेन्यू से लेकर अपना ब्राइडल आउटफिट और ब्राइडल एंट्री तक, सब कुछ शानदार तरीके से अरेंज किया था।
कैटरीना कैफ ने शादी के बाद अपनी ब्राइडल एंट्री की तस्वीरों को शेयर करते हुए सिस्टर्स गोल्स दिए थे। कैटरीना कैफ की कुल 6 बहनें हैं, जिनमें से 4 बहनें बड़ी हैं और दो बहनें छोटी हैं। उनकी बहनों का नाम स्टेफनी टर्कोट, क्रिस्टीन टर्कोट, नताशा टर्कोट, मेलिसा टर्कोट, इसाबेल कैफ और सोनिया टर्कोट है। उनका एक भाई भी है, जिनका नाम सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल है। हाल ही में, इसाबेल ने अपनी बहनों के साथ कैटरीना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं।
इसाबेल ने 29 दिसंबर 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वह अपनी छोटी बहन सोनिया टर्कोट के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में इसाबेल कैटरीना को छोड़कर बाकी सभी बहनों के साथ कैमरे के लिए पोज देती दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए इसाबेल ने कैप्शन में ‘यादें’ लिखा है।
Katrina Kaif Sisters
एक्ट्रेस-मॉडल इसाबेल के लुक की बात करें तो, वह येलो कलर की बंधनी साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट चोकर और इयर स्टड के साथ पूरा किया था। ब्राउन शेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था और वह अपने ओवरऑल लुक में काफी प्यारी लग रही थीं।