मीशा-जैन को नहीं पता पिता शाहिद कपूर का प्रोफेशन, मीरा ने भी बच्चों से छुपाई है ये बात

By Tatkaal Khabar / 30-12-2021 02:41:31 am | 11490 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक शानदार फैमिली मैन भी हैं, जो अपने बच्चों मीशा-जैन और पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) को खास महसूस कराने में कभी असफल नहीं होते हैं। हालांकि, शाहिद अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं और उनकी बहुत कम ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।


शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ शादी की थी, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। एक्टर के दो बच्चे मीशा और जैन कपूर हैं। बी-टाउन के टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद शाहिद कपूर के बच्चों को उनके पिता के प्रोफेशन के बारे में कुछ भी नहीं पता है। जी हां, सही पढ़ा आपने। यहां तक कि, मीरा राजपूत ने भी अपने पति के प्रोफेशन के बारे में बच्चों मीशा (2016) और जैन (2018) को नहीं बता रखा है। हाल ही में, अभिनेता ने इस बारे में बात की है।
दरअसल, शाहिद कपूर ने ‘जूम’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, उनके बच्चों को उनके प्रोफेशन के बारे में कुछ नहीं पता है। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे बच्चे अभी भी नहीं जानते हैं कि, मैं ज्यादातर समय क्या करता हूं, मुझे यह पसंद है। बच्चों के पूछने पर मीरा उन्हें बताती हैं कि, ‘डैड ने वास्तव में कुछ महत्वपूर्ण काम समाप्त किया है' और सभी इसको लेकर जश्न मनाते हैं।”

शाहिद कपूर ने उस पल को भी याद किया, जब उन्होंने एक बड़ा अवॉर्ड हासिल किया था, लेकिन उनके पास कोई ऐसा नहीं था, जिसके साथ वह इस खुशी को बांट सके। अभिनेता ने कहा, “मुझे याद है कि, एक बार मैंने बहुत बड़ा पुरस्कार जीता था, और उस समय यह वास्तव में मेरे लिए मायने रखता था। उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि, मेरे पास इसे साझा करने वाला कोई नहीं है।”


इसके बारे में आगे बताते हुए अभिनेता ने कहा, “मैं अकेला था, मेरे परिवार में कुछ लोग यात्रा कर रहे थे, यह मेरी शादी से पहले की बात है। तो मैं बस अपनी कार में सवार था और मैंने खुद से कहा था, 'ये (उपलब्धि) मैं किसके साथ शेयर करूं?' उस दिन, यह वास्तव में मुझ पर छा गया। हम इधर-उधर भागते हैं, व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं है, अगर आपके पास उन्हें साझा करने के लिए कोई नहीं है।”
‘कबीर सिंह’ फेम अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म मेकर्स ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अगले साल यानी 2022 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।