नुसरत जहां ने बताई यश दासगुप्ता संग अपनी लव स्टोरी, कहा- 'मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी'
अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाने वाली टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर मीडिया हेडलाइंस में छाई रहती हैं। बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ अंतरधार्मिक शादी करने से लेकर इसे अमान्य ठहराने और यश दासगुप्ता संग अफेयर से लेकर बेबी को जन्म देने तक, नुसरत कई मौकों पर आलोचनाओं से घिरी रहीं। यही नहीं, एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपनी शादी की अफवाहों पर भी वह खुलकर बात नहीं करती हैं।
कुछ महीने पहले, यश दासगुप्ता के जन्मदिन के मौके पर नुसरत जहां ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों के जरिए नुसरत ने पुष्टि की थी कि, उनके बच्चे के पिता यश ही हैं। एक तस्वीर में, एक सुंदर टू-टियर केक था, पहले टियर पर जहां ‘पति’ लिखा था, वहीं दूसरे टियर पर ‘डैड’ लिखा था। ये फोटोज उनके बच्चे के पिता के बारे में ही नहीं, बल्कि यश और नुसरत की शादी पर भी मुहर लगा रहे थे। एक फोटो में दोनों अपनी डिनर डेट एंजॉय करते नजर आ रहे थे।
नुसरत जहां वर्तमान समय में रेडियो चैनल 104.8 FM पर शो ‘इश्क विद नुसरत’ कर रही हैं। ‘इश्क एफएम’ अपने साप्ताहिक एपिसोड को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करता है और हाल ही में, नुसरत ने अपने पति यश दासगुप्ता का विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया। शो के दौरान नुसरत ने यश से अपनी प्रेम कहानी साझा करने और श्रोताओं को यह बताने के लिए कहा कि, उनके रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई थी।
हालांकि, यश ने उल्टा नुसरत से ही ये सवाल कर दिया। एक्टर ने नुसरत से पूछा, “ठीक है, मैं आपसे पूछता हूं। ये कैसा हुआ?” यश दासगुप्ता को जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, “मैं आपके साथ भाग गई थी।” फिर यश ने पूछा, “आप भाग गई? आपका मतलब है कि, हम हाथ पकड़कर सड़कों पर भागे?” इस पर नुसरत ने कहा, “नहीं, नहीं, मैं आपके साथ भाग गई। यह एक शब्द में है, मैं आपके साथ फरार हो गई। यह एपिसोड इसी के बारे में है- मेरा प्यार, मेरी पसंद। मुझे आपसे प्यार हो गया, वह मेरी पसंद थी, और बाकी इतिहास है।”
नुसरत के बच्चे के जन्म के बाद कुछ समय तक उनके पिता कौन हैं? इस बारे में किसी को नहीं पता था। हालांकि, यह बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र था, जिससे पता चला था कि, नुसरत के प्रेमी यश दासगुप्ता उनके बच्चे के पिता हैं। उनके बच्चे के जन्म के कुछ दिनों बाद, ‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट में नुसरत के बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का खुलासा हुआ था, जिसमें पिता का नाम यश दासगुप्ता बताया गया था। प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम यीशान जे दासगुप्ता और पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता (यश दासगुप्ता) का भी उल्लेख किया गया था।