सिंगर सोनू निगम और उनका परिवार हुआ कोरोना संक्रमित
देशभर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बुरी तरह बरस रहा है। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सोनू ही नहीं उनका परिवार भी इसकी चपेट में है। सोनू का बेटा उनकी पत्नी और भाभी सभी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इसकी जानकारी सोनू निगम ने खुद सोशल मीडिया पर दी। सोनू निगम ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बता रहे हैं।
बता दें कि अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, निर्माता एकता कपूर, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, राहुल रवैल, निर्माता रिया कपूर और उनके फिल्मकार पति करण बुलानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकें हैं।