ब्रालेट पहन मौनी रॉय ने Photo के लिए दिए बोल्ड पोज
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय का फैशन कुछ ऐसा है जिसके फैंस दीवाने रहते हैं।
जहां तक मेकअप की बात है, मौनी ने मस्कारा से लदी लैशेज और कोहल-रिमेड वॉटरलाइन के साथ बोल्ड आई लुक चुना। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड लिप शेड चुना।मौनी की ड्रेस का श्रेय फैशन ब्रांड कॉटन स्टोरी को जाता है। यह ड्रेस ऑनलाइन भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 4,500 रुपए है।