IPL 2022: आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश

By Tatkaal Khabar / 01-01-2022 05:19:40 am | 10888 Views | 0 Comments
#

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख भी 12 और 13 फरवरी को तय हो गई है. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार प्रदर्शन किए थे. इसके बाद भी टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए उन खिलाड़ियों को रिलीज कर दी हैं. उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होगी. वहीं सबकी नजरें इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं. 

1 रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): सीएसके के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी की थी. इतना ही नहीं रितुराज गायकवाड़ ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी चार शतक जड़कर सभी आईपीएल टीमों को चेतावनी दे दी है. आईपीएल के साथ ही विश्व कप के लिहाज से भी रितुराज गयाकवाड़ काफी अहम साबित हो सकते हैं. यही कारण है कि गायकवाड़ पर 2022 में सभी की नजरें रहने वाली हैं. 

2 वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer): आईपीएल 2021 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर सबको अपने बल्ले से प्रदर्शन कर हैरान कर दिया था. यही वजह है कि वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया है. आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

3 हर्षल पटेल (Harshal Patel): आईपीएल 2021 में पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था. आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया है. मेगा ऑक्शन में हर्षल पटेल पर बड़ी बोली लग सकती है. ऐसे में 2022 में हर्षल पटेल पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. 

4 आवेश खान (Avesh Khan): आईपीएल 2021 में तेज गेंदबाज आवेश खान अपनी धारदार गेंदबाजी से बड़े से बड़े को ढेर कर दिया था. अब घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में भी आवेश खान पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.