UP Election: AAP ने जारी की 12 प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट, अबतक कुल 365 उम्मीदवारों का कर चुकी ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने 12 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है (AAP Candidate List). यह पार्टी की दसवीं सूची है. आम आदमी पार्टी अभी तक 365 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जारी लिस्ट में पूर्वांचल की 12 विधानसभा के लिए नामों की एक और लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट में 2 महिला प्रत्याशी (AAP Women Candidate) भी हैं. पार्टी ने संतकबीरनगर की धनघटा सीट से डॉ जेके सागर, सिद्धार्थनगर के इटवा से करम हुसैन, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से महेश कुमार यादव को कैंडिडेट बनाया है.
आम आदमी पार्टी की यह 10वीं लिस्ट है. इन 12 प्रत्याशियों को मिलाकर पार्टी अब तक 365 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई 12 प्रत्याशियों की लिस्ट में अम्बेडकरनगर के कटेहरी से राम बरन प्रजापति, बस्ती सदर से रमेश सिंह, देवरिया के बरहज से अनिल सिंह चौहान, देवरिया भाटपररानी अनिल कुमार पाण्डेय, कुशीनगर से अतुल कुमार पाण्डेय, कुशीनगर के तमकुहीराज से संजय राय, महाराजगंज के फरेन्दा से डॉ राजन कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
विधानसभा सीट का नाम प्रत्याशी का नाम
कटेहरी राम बरन प्रजापति
बस्ती सदर रमेश सिंह
बरहज अनिल सिंह चौहान
भाटपररानी अनिल कुमार पाण्डेय
कुशीनगर अतुल कुमार पाण्डेय
तमकुहीराज संजय राय
फरेन्दा डॉ राजन कुमार यादव
धनघटा डॉ जेके सागर
इटवा करम हुसैन
कपिलवस्तु महेश कुमार राव
इसौली फिरदौस बानो
लम्बुआ पूनम कोरी