IPL 2022: केएल राहुल के बाद इस दिग्गज ने भी छोड़ा पंजाब का साथ, प्रीति जिंटा बोलीं-'नहीं आऊंगी नीलामी में'
IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। वहीं मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम को बडा झटका लगा है। दरअसल, मेगा ऑक्शन से पहले एक अहम खिलाड़ी ने टीम को साथ छोड़ दिया है। यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर हैं। वसीम जाफर ने एक ट्वीट करते हुए अपना इस्तीफा दिया। मेगा ऑक्शन से पहले टीम के बल्लेबाजी कोच के इस्तीफे ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
ट्विटर पर की पद छोड़ने की घोषणा
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से दो दिन पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। बता दें कि वसीम जाफर वर्ष 2019 से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं। वह टीम के बल्लेबाजी कोच हैं। वहीं पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले हैं और गेंदबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट हैं। पंजाब किंग्स अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।
दुआओं में याद रखना'
वसीम जाफर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए ट्विटर पर मजेदार पोस्ट किया। दरअसल, उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के गाने 'अच्छा चलता हूं' की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर पर लिखा था, अच्छा चलता हूं, 'दुआओं में याद रखना।' इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में पंजाब किंग्स को धन्यवाद कहा। साथ ही आईपीएल 2022 के लिए मुख्य कोच अनिल कुंबले और टीम को शुभकामनाएं दी।
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही किया रिटेन
बता दें कि पंजाब किंग्स ने सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं टीम ने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया। ऐसे में पंजाब किंग्स के पास फिलहाल कोई कप्तान नहीं है। बता दें लखनऊ टीम ने केएल राहुल को अपनी टीम को कप्तान बनाया है। ऐसे में मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।