टीम इंडिया के लिए 2 मैच खेलकर ही हुई इस खिलाड़ी की चांदी

By Tatkaal Khabar / 12-02-2022 03:57:40 am | 13022 Views | 0 Comments
#

IPL 2022 की नीलामी की शुरुआत में बल्लेबाजों पर जमकर पैसा बरसा. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. शिखर धवन को पंजाब ने खरीदा. वहीं रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के लिए खेलते नज़र आएंगे.

गेंदबाजों पर बरसा पैसा
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों पर भी जमकर पैसा बरसा. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा और प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया. प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. जिस पर राजस्थान ने जमकर पैसा लगाया. बाद में 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया गया.
निकोलस पूरन 10.75 करोड़ रुपए में बिके
बता दे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दीपक चाहरल और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार बॉलिंग की थी. वहीं, टी. नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले भी वह इसी टीम के साथ थे. दूसरी ओर, भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दो मैच में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. 1.5 करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली देखते ही देखते 10 करोड़ के पार चली गई. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में निकोलस पूरन को खरीद लिया.