देश का सबसे बड़ा बैंक स्कैम: एबीजी शिपयार्ड के 22 हजार करोड़ के घोटाले पर आया SBI का बयान
13 फरवरी: देश की निजी क्षेत्र की बड़ी शिपिंग कंपनी एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड ने कथित तौर पर 22 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया है। कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व वाले 28 बैंकों के कंसोर्टियम से 22,842 करोड़ रुपए का स्कैम किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) भी शामिल है। देश के अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर एसबीआई का बयान आया है। बैंक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा है।
एबीजी शिपयार्ड के 22,842 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी पर एसबीआई ने अपने बयान में कहा है कि फिलहाल ये अकाउंट एनसीएलटी के तहत लिक्विडेशन के दौर से गुजर रहा है। इसमें प्रक्रिया में देरी नहीं की गई है। कंपनी को कर्ज देने में आईसीआईसीआई और आईडीबीआई बैंक कंसोर्टियम में पहले और दूसरे अग्रणी ऋणदाता थे। वहीं एसबीआई सबसे बड़ा पीएसबी ऋणदाता था, इसलिए यह तय हुआ कि सीबीआई के पास शिकायत एसबीआई की ओर से कराई जाएगी। सीबीआई के पास पहली शिकायत नवंबर 2019 में दर्ज की गई। इसके बाद से सीबीआई लगातार दूसरे बैंकों के साथ संपर्क में थी।
एसबीआई की ओर से आगे कहा गया है कि आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में कर्ज दिया गया। कंपनी के खराब प्रदर्शन के बाद नवंबर 2013 में खाता एनपीए हो गया था। कंपनी के संचालन को ठीक करने के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन इसमें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। बता दें कि सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटे, कंपनी के तत्कालीन सीएमडी ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।