BCCI ने की श्रीलंका सीरीज में बदलाव की घोषणा, अब लखनऊ में होगा पहला टी20 मैच

By Tatkaal Khabar / 15-02-2022 03:07:51 am | 12548 Views | 0 Comments
#

बीसीसीआई ने श्रीलंका टीम के आने वाले भारत दौरे के लिए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। अब पहला टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा और अगले दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसके अलावा पहला टेस्ट मैच अब 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 12-16 मार्च के बीच बेंगलुरु में होगा।
श्रीलंका और भारत की टीमें पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। पहला टी20 मुकाबला लखनऊ में होगा जो 24 फरवरी गुरुवार को खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 फरवरी शनिवार को धर्मशाला में होगा। इसी जगह पर तीसरा मैच होगा जो 27 फरवरी को खेला जाएगा।

इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो 4-8 फरवरी शुक्रवार को होगी। पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच शनिवार को खेला जाएगा जो 12 से 16 मार्च तक चलेगा। यह डे नाइट टेस्ट होगा जो बेंगलुरु में होगा। इस सीरीज में विराट कोहली के 100वां टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है। कोहली अभी तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच t20 की जगह टेस्ट मैचों की सीरीज पहले होने वाली थी पूर्णविराम लेकिन श्रीलंका टीम के अनुरोध पर बीसीसीआई ने टी-20 श्रृंखला को पहले कराने का फैसला किया है। पुराने शेड्यूल के हिसाब से अगर सीरीज चलती तो पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच खेला जाना था और दूसरा टेस्ट मुकाबला मोहाली में 5 से 9 मार्च के बीच होना था। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज 13 मार्च से मोहाली में शुरू होती जिसका दूसरा मुकाबला धर्मशाला में 15 मार्च को होता और तीसरा मैच लखनऊ में 18 मार्च को खेला जाना तय हुआ था।