IND vs WI: तीसरे टी20 में भारत की पहले बैटिंग, रोहित की जगह ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग
कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। मैच में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला है। आज के मैच में विराट कोहली और पंत नहीं खेल रहे हैं।
टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि ऋतुराज गायकवाड़ ही ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे। हमारे सामने वर्ल्डकप आ रहा है और हमें उसको ध्यान में रखते हुए चीज़ों को आगे बढ़ाना है।
आवेश को डेब्यू कैप अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सौंपी। भारत इस मैच को जीतक वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगा। पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम आज तीसरी भिड़ंत जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। सीरीज भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है।
भारतीय प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान।