एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी ने किया बड़ा दा’वा, कहा- बीजेपी कहीं नजर नहीं आ रही

By Tatkaal Khabar / 09-03-2022 03:23:13 am | 9813 Views | 0 Comments
#

यूपी विधानसभा 2022 का मतदान पूरा हों चुका है दस मार्च को इसका नतीजा आना है लेकिन 7वे चरण के मतदान के बाद से ही सभी न्यूज़ चैनलों के दूवारा दिए गए एग्जिट पोल ने राजनीतिक गलियारों में ह’ड़कं’प मचा दिया है सभी न्यूज़ चैनेल के अपने-अपने एग्जिट पोल के अपने सर्वे के हिसाब से दिखा रहे है सभी एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा एक बार फिर से पूर्ण-बहुमत से सरकार बना रही है इन सब के बीच पोल ऑफ़ पोल के महापोल के अनुसार भी भाजपा की फिर से सरकार वापस आ रही है एग्जिट पोल आने के बाद सभी पार्टियों के कई नेताओ की रॉय सामने आ रही है.

इन सब के बीच बिहार के नेता लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है आपको बताते है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि- “जनता ने अपना रिजल्ट दे दिया है अब बस औपचारिकता ही बाकी है हमने लोगो में सरकार के प्रति जो गुस्सा देखा है वो साफ संदेश था कि योगी की सरकार यानि भाजपा जाने वाली है और अखिलेश यादव की सपा सरकार आने वाली है उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विदाई तय है.”

बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि- “हमे लगता है कि उत्तराखंड, गोवा में भी कांग्रेस की सरकार आएगी जबकि पंजाब में हो सकता हो कड़ा मुकाबला हो लेकिन कही भी बीजेपी नही आ रही है लोगो को आखिरी कॉउंटिंग पर भी नज़र रखने की ज़रूरत है”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इससे पहले भी बिहार के एग्जिट पोल में भी राजद के सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था जबकि कुछ सीटो के अंतर से राजद सरकार बनाने में रह गयी, राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी जरूर बन गई थी.

अब देखना ये है की 10 मार्च को किसकी बात सच होती है या दिखाए गए सभी एग्जिट पोल सही साबित होते है या फ़ैल होते, अब तो ये आने वाले समय 10 तरीक को की पता चलेगा की किसकी सरकार बनती है किसकी नहीं.