गोवा की 40 में से 20 सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस को मिली सिर्फ 11 सीट, आप का 2 सीटों पर कब्जा

By Tatkaal Khabar / 11-03-2022 04:19:18 am | 10119 Views | 0 Comments
#

गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली, लेकिन वह बहुमत से एक सीट पीछे रह गई है. हालांकि बीजेपी को यहां सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि यहां बीजेपी किसी निर्दलीय विधायक को अपने साथ लेकर आराम से सरकार बना सकती है. गोवा की सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. गोवा में 3 निर्दलतीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को गोवा में 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी गोवा में अपना खाता खोल लिया है.

आम आदमी पार्टी को यहां दो सीटें मिली है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी को यहां एक सीट मिली है. वहीं महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी को यहां दो सीटें मिली है. रिवोल्यूएशनरी गोवाज पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गोवा में बीजेपी को 13 सीटें मिली थी. बावजूद उसने राज्य में सरकार बनाई थी. बीजेपी को इस बार पहले 7 सीटें ज्यादा मिली हैं. वहीं साल 2012 में बीजेपी ने गोवा में 21 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेंस को साल 2017 में 17 सीटें मिली थी.



इस हिसाब से इस साल यहां कांग्रेस को 6 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 9 सीटें ही मिली थी. तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में दो सीटें जीते हैं. वहीं 2017 में टीएमसी ने गोवा में तीन सीटों पर जीत हासिल की थी. इस लिहाज से इस बार टीएमसी को एक सीट का नुकसान हुआ है.