जयनगर विधानसभा सीट के लिए 55 प्रतिशत हुआ मतदान…
कर्नाटक में जयनगर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों और पुलिस ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा तथा इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।गत 12 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही मौजूदा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बी एन विजय कुमार का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था। जयनगर निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,१८४ है। मतों की गिनती 13 मई को होगी।
मतदान के मौके पर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालयों और कालेजों के अवकाश घोषित किया गया जयनगर सीट के लिए कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य के पूर्व मंत्री रामालिंगा रेड्डी की पुत्री सौम्या रेड्डी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद बाबू से है जबकि आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रमुख रविकृष्ण रेड्डी पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं। जनता दल (एस) के काले गौड़ा और महिला एंपावरमेंट पार्टी उम्मीदवार सईद जबी ने नामांकन वापस ले लिया है और कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं।