चारों राज्यों में जीत के बाद BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त, अमित शाह पर UP और राजनाथ सिंह पर उत्तराखंड में सरकार गठन की जिम्मेदारी
विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद चार राज्यों के बीजेपी संसदीय बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक (Central Observers) और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. पर्यवेक्षकों की लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम शामिल हैं.
अमित शाह को उत्तर प्रदेश का केंद्रीय पर्यवेक्षक और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि उत्तराखंड में राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, मणिपुर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगी और केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू सह-पर्यवेक्षक होंगे. जबकि, गोवा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेरी मंत्री एल मुरुगन सह-पर्यवेक्षक नियुक्त हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता वापस हासिल कर ली.