UP New Cabinet: योगी के नए मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह! कौन बनेगा डिप्टी CM, देखिए संभावित मंत्रियों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं. आज दिल्ली (Delhi) में उनका दूसरा दिन है. रविवार को उन्होंने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. आज सीएम योगी की मुलाकात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से होनी है. यूपी में बीजेपी के थीम गानों पर डांस करने पर ग्रामीणों पर हुआ हमला
भाजपा (BJP) को इस बार यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में 255 सीटों पर जीत मिली है. अब पार्टी ने योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन की दिशा में अपना कदम आगे बढ़ा चुकी है. योगी सरकार नए मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इस पर सभी की नजरें लगी हैं. संभावना है कि मंत्रिमंडल का स्वरूप क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के हिसाब से तय किया जाएगा. मंत्रिमंडल का गठन (Cabinet Formation) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2022) को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले मंत्रिमंडल में शामिल 11 नेता इस बार चुनाव हार गये हैं. सूत्रों की माने तो, योगी का शपथ ग्रहण समारोह होली (18 मार्च) के बाद होने की संभावना है. योगी के नए मंत्रिमंडल के लिए करीब 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इसमें 22 से 24 कैबिनेट मंत्री होने की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल (UP New Cabinet List) में बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. कुछ हारे मंत्रियों को भी योगी की नई टीम में जगह दी जा सकती है. वहीं इस बार ब्रजेश पाठक और बेबी रानी मौर्य को यूपी का डिप्टी सीएम (UP New Deputy CM) बनाया जा सकता है. हालांकि यह कैबिनेट में रहेंगे कि नहीं इस फैसले पर अंतिम मुहर दिल्ली (Delhi) में लगनी है.
योगी मंत्रिमंडल में नए संभावित मंत्री (New Potential Minister In Yogi Cabinet)
कयास लगाए जा रहें हैं कि सरिता भदौरिया (इटावा), जय वीर सिंह (मैनपुरी सदर), अदिति सिंह (रायबरेली), दयाशंकर सिंह (बलिया), अपर्णा यादव, शलभमणि (देवरिया), असीम अरुण (कन्नौज) , राजेश्वर सिंह (सरोजिनी नगर), रामविलास चौहान (मऊ), डॉक्टर सुरभि (फर्रुखाबाद), डॉक्टर संजय निषाद, वाचस्पति प्रयागराज , असीम राय, सुरेंद्र कुशवाहा, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद और रामचंद्र यादव संभावित मंत्री बन सकते हैं.
PM मोदी से डेढ़ घंटे हुई बात
रविवार को योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम के साथ उनकी बैठक करीब 90 मिनट तक चली. मुलाकात के दौरान योगी ने अपने शपथग्रहण समारोह में उन्हें आने का न्योता दिया. रविवार को ही योगी उपराष्ट्रपति वैकया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, और बीएल जोशी से मिले. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों में भावी सरकार एवं संभावित मंत्रिमंडल के चेहरों पर चर्चा की गई है.