बीजेपी ने एमएलसी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, नामांकन 21 मार्च तक

By Tatkaal Khabar / 19-03-2022 02:01:17 am | 9668 Views | 0 Comments
#

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव (एमएलसी चुनाव) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पहले चरण के 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इस चरण में इन 30 प्रत्याशियों का नामांकन 21 मार्च तक होगा।

ये हैं एमएलसी प्रत्याशी
प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह


बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह

बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी

 
गोंडा से अवधेश सिंह मंजू

फैजाबाद से हरिओम पांडे

गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र

देवरिया से रतन पाल सिंह

आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव

बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू बीजेपी प्रत्याशी

गाजीपुर से चंचल सिंह

इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव

बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर

झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन

इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी

आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे

मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह

मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु

अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह

बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी

मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज