जेल में बंद कैदियों के साथ क्या करने जा रही मोदी सरकार? लिया ये बड़ा फैसला

By Tatkaal Khabar / 22-03-2022 03:09:57 am | 9431 Views | 0 Comments
#

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार 'आजादी के अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrut Mahotsav) के रूप में जोर-शोर से सेलिब्रेट कर रही हैं. मोदी सरकार ने इस साल को खास बनाने के लिए जेलों में बंद कैदियों पर बड़ा फैसला किया है.

तीन चरणों में होगा रिहाई का काम
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार (Narendra Modi) ने फैसला लिया है कि देशभर की जेलों में बंद कैदियों की कुछ श्रेणियों को 'आजादी के अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrut Mahotsav) विशेष माफी दी जाएगी. उनकी रिहाई का यह काम 3 चरणों में किया जाएगा. 

पहला चरण 15 अगस्त 2022 को होगा
इसमें पहला चरण आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (Azadi Ka Amrut Mahotsav) यानी 15 अगस्त 2022 को होगा. उस दिन खास श्रेणियों के कैदियों को जेलों से रिहाई दी जाएगी. वहीं दूसरा चरण 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर होगा. 



अच्छे आचरण वाले कैदियों को मिलेगी माफी
इसका तीसरा और अंतिम चरण 15 अगस्त 2023 को होगा. उस दिन भी कई कैदियों को माफी और जेल से रिहाई दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य जेल में अच्छा आचरण दिखाने वाले कैदियों को प्रोत्साहन देना है.