पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे
पुष्कर सिंह धामी के नाम पर लगी मुहर.पुष्कर सिंह धामी ही रहेंगे मुख्यमंत्री.उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का ऐलान.राजनाथ सिंह ने ऐलान किया.पुष्कर सिंह धामी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.
देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के बारे में मुख्यमंत्री बन गए हैं। 23 मार्च को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। हमने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि धामी को भी सीएम बनाने पर बात बनी है। उत्तराखंड राज्य गठन के 21 वर्ष हो गए है। कोई भी सरकार बार-बार रिपीट नहीं हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने पुनः वापसी की है। ऐसे में उनको ही जिम्मेदारी पुनः सौंपना तथायोचित था। बीजेपी कार्यालय पर आयोजित विधानमंडल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर ही मोहर लगाई गई है। 23 मार्च को कार्यवाहक सीएम धामी ही 12वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखँड के अगले सीएम होंगे। ऐसी स्थिति में कोई एक विधायक उनके लिए सीट खाली करेगा। इसके 6 महीने के भीतर उपचुनाव होंगे और धामी के विधायक बनकर सदन में आना होगा। बीजेपी आलाकमान में धामी को लेकर किसी भी तरह का कनफ्यूजन नहीं है। उनकी इमेज को देखकर उन्हें एक बार फिर से मौका दिए जाने की बात कही जा रही है। इससे पहले धामी के लिए कई विधायक सीट खाली करने की बात कह चुके हैं। पिछली बार धामी ने उत्तराखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ ली थी। धामी खटीमा सीट से लगातार दो बार विधायक बने थे लेकिन इस बार चुनाव हार गए थे। ऐसे में सीएम को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया था। कई चेहरों को लेकर कई तरह की बातें कही गई लेकिन अब लग रहा है कि आखिरकार धामी के नाम पर ही मुहर लग गई है