UP: योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल शाम 4 बजे लेंगे CM पद की शपथ

By Tatkaal Khabar / 24-03-2022 04:40:26 am | 18251 Views | 0 Comments
#

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ राजभवन पहुंचकर यूपी में सरकार (Uttar Pradesh Government) बनाने का दावा पेश किया है. राजभवन (Governor House) पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा. योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम 4 बजे होगा. यह कार्यक्रम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे हैं.
Yogi Adityanath became the leader of the legislature party will present the  claim to form the government today -
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 272 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया. बता दें कि योगी एक बार फिर से यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शुक्रवार को उनका भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह के लिए बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है. वहीं कई उद्योगपतियों को भी सीएम योगी के शपथ ग्रहण में बुलाया गया है. वही अयोध्या के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है.

272 विधायकों की योगी को सीएम बनाने पर सहमति
लखनऊ में आज विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सीनियर सदस्य सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा था. 272 विधायकों ने योगी को सीएम बनाए जाने पर सहमति जताई. जिसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी के फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनने की औपचारिकता पूरी हो गई. योगी आदित्यनाथ ने यह अवसर फिर से मिलने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही पार्टी और संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया.


राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश
योगी कैबिनेट में कुछ पुराने चेहरों के साथ ही नए चेहरों की भी एंट्री हो सकती है. वहीं कुछ पुराने मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. माना जा रहा है कि यूपी में तीन डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. हालांकि केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के डिप्टी सीएम पद पर बने रहने की भी खबर सामने आई है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम योगी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यूपी में पहली बार कोई मुख्यमंत्री एक कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता पर काबिज होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन की वजह से ही यह संभव हो सका है. सीएम योगी ने राजभवन पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.