वाजपेयी की हालत स्थिर - आज एम्स में सीएम योगी

By Tatkaal Khabar / 13-06-2018 02:07:50 am | 13113 Views | 0 Comments
#

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए आज तीन दिन हो रहे हैं. मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है. उन्हें इलाज का फायदा हो रहा है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने जाएंगे. बताया जा रहा है कि योगी करीब 2 बजे एम्स में पहुंचेंगे. मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए भी एम्स में कई लोग पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह भी वाजपेयी का हालचाल लेने एम्स पहुंचे.
Image result for
 दोनों ने डॉक्टरों से वाजपेयी की सेहत को लेकर जानकारी ली. उनके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत भी एम्स पहुंचने वालों में शामिल थे एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में यहां उनका इलाज किया जा रहा है. एम्स ने कहा है कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था. जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है