गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने की बैठक,घटनास्थल पर भी पहुंचे सीएम

By Rupali Mukherjee Trivedi / 05-04-2022 07:01:39 am | 9681 Views | 0 Comments
#

गोरखपुर, 4 अप्रैल। गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर रविवार देर शाम सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम उस स्थान का मुआयना करने भी पहुंचे जहां कल हमला हुआ था। गोरखनाथ मंदिर में हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर न सिर्फ पूर्वी यूपी बल्कि देश-दुनिया के लाखों-करोडों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में यहां किसी भी दशा में सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कल की घटना की गहनता से जांच करने के साथ ही ऐसी कार्ययोजना बनाने को कहा जिससे किसी भी श्रद्धालु की सुरक्षा को खतरा न हो। बैठक में सीएम योगी ने सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि सजगता से ही घटनाएं रोकी जा सकती हैं। बैठक के दौरान एडीजी एटीएस नवीन अरोरा, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे. रविंद्र गौड, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डा. विपिन ताडा आदि मौजूद रहे।